अमेठी।स्मृति ईरानी के प्रचार में पूर्व केबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने किया जनसभा

0 190

- Advertisement -

अमेठी।स्मृति ईरानी के प्रचार में पूर्व केबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने किया जनसभा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज लोकसभा अमेठी के विधानसभा अमेठी के ग्रामसभा भेटुआ के अरसहनी में स्मृति ईरानी के लिए पूर्व कैविनेट मंत्री कलराज मिश्र ने एक जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि

अमेठी लोकसभा से सिर्फ दो बार ही सांसद हुये है और यहा पर जो भी कार्य हुआ है उस समय की है।अमेठी के कई गांव मैने पैदल घुमा है सभी सड़को का नवीनीकरण किया है और सड़क का चौड़ी करन भाजपा ने ही किया है।अमेठी का विकास नही हुआ आप लोगो ने को ममैं बताना चाहता हु की कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री को चोर कहा ये भारत का दुर्भाग्य है।हमारी पार्टी में परिवार वाद नही है पूर्व मंत्री ने कहा कि परिवारवाद ने देश को बर्बाद कर दिया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबो के लिए जनधन योजना का खाता खोला जिससे गरीबो का हित हुआ।36 करोड़ लोगों का खाता खोला गया है।हमारी सरकार ने शौचालय के निर्माण के लिए अनुदान दिया।

इस मौके पर मंच पर पूर्व विधायक जमुना प्रसाद मिश्र, विधायक गरिमा सिंह, पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कैविनेट मंत्री मोती सिंह, राजेश मसाला, गोविंद सिंह जिला मीडिया प्रभारी, सुधांशु शुक्ल ,प्रवीण सिंह पप्पू सिंह, सदाशिव पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।