अमेठी।सदियों पुराना अमेठी और गांधी परिवार का रिश्ता है-सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे
अमेठी।सदियों पुराना अमेठी और गांधी परिवार का रिश्ता है-सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।आज सलोन विधानसभा के दूसरे दिन डीह रामलीला मैदान से शुरू हुई यात्रा का शुभारंभ माननीय सांसद प्रतिनधि श्री चन्द्रकांत दुबे व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र के नेतृत्व में शुरु हुई
डीह राम लीला मैदान में उपस्थित भारी भीड़ की सभा को संबोधित करते हुए चन्द्र कांत दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की पहली कड़ी गांव के प्रधान की ताकत को कमजोर किया गांव गरीब को मिलने वाले मिट्टी का तेल चीनी राशन को पूरी तरीके से झकझोर दिया है।
अच्छे दिन का नारा देने वालों से आज आप हक के साथ सवाल पूछने के हकदार हो कि भईया अच्छे दिन तो सपनों में भी नही आये आप तो नारा देते थे कि अच्छे दिन आएंगे 5वर्ष बीत गए आपने क्या किया चिकित्सा, शिक्षा,सड़क,रोजगार, कालाधन पर सवाल जरुर करें।भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर प्रहार करते हुए श्री दुबे ने कहा कि सदैव असफलता का मेडल प्राप्त करने वाली
को चांदनी चौक,टी बी सीरियल,अमेठी ने नकारा लेकिन मोदी ने उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय दिया असफल हुई,सूचना प्रसारण व कपड़ा मंत्रालय मिला देश क्या अमेठी में भी सुई बराबर तक कोई काम नही कर पाई
आज पूरा देश राहुल गांधी जी को आशा भरी निगाह से देख रहा है अभी हाल में हुए चुनाव में जनता ने इन्हें नकार दिया अभी हाल में हुए चुनावों में मुँह की खानी पड़ी
देश के पांच प्रदेशों में भाजपा का सफाया हुआ तीन बड़े प्रदेश में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनी।
पोठई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ही अमेठी और देश के सच्चे हितैषी हैं भाजपा ने सदैव जाति धर्म और बटवारे की बात करके देश को कमजोर करने की साजिश इनकी पुरानी आदत है विकास इनके एजेंडे से कोसो दूर है।
विरनावा में सांसद प्रतिनिधि श्री दुबे ने बताया कि कांग्रेस शासित तीनो प्रदेशों में राहुल गांधी जी द्वारा किये गये किसान कर्ज माफी एक सप्ताह के अंदर ही पूरा हुआ जो दुनिया मे जगजाहिर हुआ
होने वाले लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी जी ने देश के रिक्त 22 लाख पदों पर तुरंत भर्ती और विश्व की सबसे अच्छी स्वावलंबी योजना मनरेगा में 100 दिन की जगह 150 दिन काम देने व गांव के परिवार को 72000 वार्षिक देने का संकल्प है। इससे देश के युवाओं और आमजनमानस के साथ सम्पूर्ण देश सशक्त और समृद्धशाली बनकर पुनः राहुल गांधी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम पथ पर अग्रसर होगा।
राहुल संदेश यात्रा डीह से चलकर-टेकारी दांदूपुर-पोठई-मऊ-विरनावा-वीरगंज-निवावा-दोस्तपुर बुडवार-धरई चौराहा-छतोह-नसीराबाद-तेलियानी-कांटा-गांधी नगर में नुक्कड़ सभा के बाद राहुल सन्देश यात्रा का आज सलोन विधानसभा का समापन हुआ।
इस यात्रा में डीह ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रपाल प्रभाकर,एसपी सिंह,शिवप्रसाद पांडेय, संजय मिश्रा,मुकुट प्रसाद कांति त्रिपाठी,मजहरभाई,फूलचन्द गुप्ता,वीरेंद्र विहारी,अजय द्विवेदी,युका विधानसभा अध्यक्ष सुधांशु सिंह,छतोह ब्लॉक अध्यक्ष राजीव द्विवेदी,डॉ के.एन सिंह,सर्वेश सिंह,अनुराग सिंह,तुलसी पासी,जहीर अहमद,रामेश्वर यादव,विश्ववेन्द्र सिंह,परमात्मा दीन तिवारी,धर्मेंद्र सिंह,राकेश तिवारी,राजा ओझा,दिवाकर सिंह,मुनीर अहमद, अनुराग द्विवेदी,सहित बरिष्ठ कांग्रेस जनों में टी एन त्रिपाठी,रजवाडी प्रसाद, चौधरी सुरेश निर्मल,कोर्डिनेटर खालिद हुसैन जी,शोभनाथ कोरी,अर्जुन पासी सहित उपस्थित रहे।