सुल्तानपुर-NSYI के छात्रों का अनोखा प्रदर्शन। जूता पॉलिश कर रहे प्रदर्शन। पीएम मोदी पर रोजगार न देने का लगाया आरोप। जिलाधिकारी कार्यालय पर कर रहे प्रदर्शन

0 380

- Advertisement -

*शहर में जाम का कारण बना डीजे मनोरंजन विभाग मौन* *जनता बोली कब होगी सड़क जाम करने वालों पर कार्यवाही*

- Advertisement -

सुल्तानपुर :- सहालग के समय में देर रात तक सड़कों पर बारात लेकर डीजे संचालक सड़क जाम कर शहरियों के लिए आफत का सबब बने हुए हैं । शाम होते ही शहर का मुख्य मार्ग गोलाघाट से लेकर अमहट चौराहे तक व राहुल टॉकीज से लेकर लोहरामऊ क्रॉसिंग तक , कलेक्ट्रेट गेट से लेकर दरियापुर ओवरब्रिज तक बारात व डीजे के कारण जाम हो जाता है आवागमन बाधित रहता है ,अफरा-तफरी का माहौल रहता है । मौत और जिंदगी से जूझ रहे लोगों को लेकर अस्पताल जाती हुई एंबुलेंस हो या आपातकाल में जा रही पुलिस की गाड़ी रोज ही जाम की शिकार होती रहती है । उधर मनोरंजन विभाग आराम से नौकरी काटते हुए सरकार से लाखों रुपए की तनखा लेकर मौज उड़ा रहा है उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास तक नहीं है । अफसर भी मौन साधे हुए हैं जिले में बिना अनुमति बजाए जा रहे डीजे व रात में 10:00 बजे के बाद सड़कों पर हो रहे हंगामे को लेकर अफसरों का किसी कार्यवाही का कोई मूड नहीं दिखता है । यही नहीं दिनभर भर गोलाघाट से लेकर पयागीपुर चौराहा व बस अड्डे से लेकर अमहट चौराहे तक दोनों तरफ की पटरिया अतिक्रमण से कराहती रहती हैं और जाम में जनता पिसती रहती है ।जिले की जनता योगी सरकार के अफसरों से गुहार लगाते हुए पूछती है कि कब जागोगे सरकार कब करोगे इन पर कानूनी कार्यवाही कब जनता को मिलेगी जाम से निजात