बीजेपी नेता सहित चार के खिलाफ मुकदमा -जौनपुर

0 218

- Advertisement -

बीजेपी नेता सहित चार के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में दिलावरपुर स्थित श्री गोपाल गौशाला में भूख प्यास से गायों की मौत के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल दुबे की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता शमशेर सिंह सहित चार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को गौशाला मे चार गोवंश की भूख प्यास से मौत हुई थी। इसके विरोध में नागरिकों ने अनिल दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शमशेर के अलावा गौशाला के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह बृजभूषण सिंह व योगेश मौर्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

- Advertisement -