जौनपुर-मछली शहर सीट से टी राम को मिला बसपा का टिकट

0 296

- Advertisement -

मछली शहर सीट से टी राम को मिला बसपा का टिकट
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर। काफी इंतजार के बाद रविवार को बसपा की मछली शहर सुरक्षित सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया है। लेकिन अभी जौनपुर सीट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। आज बसपा के पूर्व सांसद व सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने सपा बसपा के संयुक्त सम्मेलन में मछली शहर सुरक्षित सीट पर टी राम को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। टी राम 2012 विधानसभा चुनाव में वाराणसी के अजगरा सुरक्षित सीट पर बसपा के विधायक चुने गए थे। इसके पूर्व में बसपा शासनकाल में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर पद पर तैनात रहे थे।

- Advertisement -