जौनपुर-चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस ने असलहा जमा कराने को दिया अल्टीमेटम
चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस ने असलहा जमा कराने को दिया अल्टीमेटम
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच प्रशासन अलर्ट पर है। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के साथ ही असलहा जमा कराया जा रहा है। केराकत थाना प्रभारी सुनील दत्त ने सभी को जल्द से जल्द असलहा जमा कराने का निर्देश दिया है। कोतवाली क्षेत्र में 745 लोगों के पास रहा है। जिसमें महज 50 ने ही जमा कराया है। उन्होंने कहा कि फासला नहीं जमा कराने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। बदलापुर में सर्किल के 4 स्थानों पर जनपद की सीमा को सील की जाएगी। क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बदलापुर सिंगरा मऊ महाराजगंज तथा सुजानगंज के थाना प्रभारियों को सुल्तानपुर प्रतापगढ़ सीमा पर स्थान चिन्हित कर सीमा सील कराने का निर्देश दिया गया है साथ ही रोज वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरेली में चुनावी पाठशाला के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिस्र ने लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आहरण दिया है । उन्होंने कहा कि पहली बार मतदाता बने युवा मतदान अवश्य करें जिससे अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव हो सके। डा. ओम प्रकाश गुप्त सुरेंद्र चंद सिंह मीरा यादव शशि कला सिंह प्रमिला यादव शिलाजीत राजपति सिंह मौजूद रहे।