जौनपुर-कोतवाल मछली शहर व एस आई मछली शहर पर न्यायालय ने दीया परिवाद दायर करने का आदेश

0 259

- Advertisement -

कोतवाल मछली शहर व एस आई मछली शहर पर न्यायालय ने दीया परिवाद दायर करने का आदेश

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर थाना कोतवाली मछली शहर ग्राम प्रधान आंखों पुर मछली शहर की जमीन पर प्रधान के पड़ोसी मुन्ना सिंह को प्रधान की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करा रहे थें तथा प्रधान को थाने पर बैठाए थे अन्य प्रधान गण को पता लगने पर वह लोग थाने पहुंचे और कोतवाल से प्रधान को बैठाने का कारण पूछने लगे इस पर कोतवाल ने प्रधान को मां बहन की भाति भाति गालियां दी और थप्पड़ और जूते से प्रधान को मारा और अभद्र गालियां देने लगे कहा कि साले नेतागिरी करने आए हो थाने पर उपस्थित हरिश्चंद्र साहिबा रोहित कुमार एसआई ओमप्रकाश सिपाही ने मिलकर मारपीट की और मोबाइल फेंक दिया। जिससे वह मोबाइल टूट गया और प्रधान से कहा कि मेरे खिलाफ अगर कोई भी कार्यवाही करोगे तो तुमको फर्जी मुकदमे में फंसा कर अंदर कर दूंगा। इसी पर न्यायालय सीजेएम जौनपुर ने धारा 156 3 के तहत परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया