अयोध्या-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर स्वास्थ्य कर्मी की माता जी के मौत पर शोक सभा

0 201

- Advertisement -

मनोज तिवारी जिला संवाददाता केडी न्यूज़ अयोध्या

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में तैनात एक्सरे  टेक्नीशियन रामसूरत की माता जी के मौत पर सीएचसी बीकापुर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अस्पताल में शोक सभा का आयोजन करके शोक संवेदना जताई गई। विकासखंड क्षेत्र के गुन्नधौर निवासी एक्सरे टेक्निशियन रामसूरत की मां गिरिजा देवी 70 वर्ष को दिल का दौरा पड़ने पर उपचार के दौरान  बुधवार दोपहर मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई। शोक सभा करनेेे के बाद सीएचसी बीकापुर में बुधवार दोपहर कंडोलेंस करके सामान्य चिकित्सीय सेवा बंद कर दी गई। जबकि  इमरजेंसी सेवा चालूू रही।

- Advertisement -

मनोज तिवारी रिपोर्टर अयोध्या 99 8457 6505