अमेठी।सड़क परिवहन और राजमार्ग द्वारा आई फाउंडेसन जागरूकता शिविर का आयोजन
अमेठी।सड़क परिवहन और राजमार्ग द्वारा आई फाउंडेसन जागरूकता शिविर का आयोजन
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय -भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत जिला अमेठी में सामाजिक संस्था “आई-फाउंडेशन” एक जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है।संस्था ने अपना पहला कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर एच ए एल रोड कोरवा अमेठी में किया।
इस कार्यक्रम में 400 बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे उन्हें कई तरह की सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी गई हैं,जैसे कि हेलमेट का प्रयोग करें गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें इत्यादि।जागरूकता शिविर में जानकारी हेतु पेप्लेट,बुकलेट, हैंड बिल,पोस्टर आदि संस्था द्वारा वितरित किए गए।लोगों ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया एवं ऐसे शिविरों के बार-बार होने पर जोर दिया । अंत में सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की प्रतिज्ञा के साथ जागरूकता शिविर का समापन किया।
जागरूकता शिविर का आयोजन 6 माह तक चलेगा,जिसमें कई प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी जैसे कि जन-जागृती शिविर, नुक्कड़ नाटक,वॉल पेंटिंग,बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता,सभी का आयोजन समय समय पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य शालिग्राम यादव जी,संस्था की फाउंडर श्रीमती निर्मला गुप्ता जी,अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव,कोषाध्यक्ष श्री शशांक गुप्ता एवं सभी सदस्य पवन कुमार स्मृति अरोड़ा,फाकेहा खान,अनुश्री मजूमदार एवं धनंजय यादव, मुकुंद,अक्षिता एवं आऋनी भी मौजूद रहे।