अमेठी-फुरसतगंज पुलिस ने 3 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार

0 374

- Advertisement -

अमेठी।फुरसतगंज पुलिस ने 3 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।दिनांक 18.03.2019 को संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष फुरसतगंज अपने हमराहियों के साथ चेकिंग पर मौजूद थे।उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गैंग चोरी की मोटरसाईकिल के साथ रायबरेली से गौरीगंज की तरफ आ रहे हैं । इस सूचना पर रायबरेली गौरीगंज रोड के ग्राम ब्राह्मणी के पास चेकिंग की जाने लगी।थोड़ी देर बाद रायबरेली की तरफ से तीन संदिग्ध व्यक्ति 01 मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो मुड़ कर भागने का प्रयास किए जिन्हें घेरकर पुलिस के द्वारा समय करीब 04:35 बजे शाम पकड़ लिया गया।

वाहन चोरो को पूछने पर एक ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र शीतला प्रसाद कैथन का पुरवा थाना डीह जिला रायबरेली,दूसरे ने अपना नाम मोहित पुत्र शिवराम कोरी मथरा थाना डीह तथा तीसरे ने अपना नाम सुशील पुत्र जगदीश मथरा थाना डीग जिला रायबरेली बताया।

मोहित की तलाशी से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा न सके पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग मोटरसाईकिलों की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी कागज तैयार करके लोगों को बेच देते हैं।अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम कैथन के पुरवा राहुल के घर के पास से चोरी की अन्य 03 मोटरसाईकिलें बरामद हुई।पुलिस की तरफ से इनके ऊपर मु०अ०स० 34/19 धारा 41/411,413,414,420,468,471 और
मु०अ०स० 35/19 धारा 3/25 आर्म्स में मुकदमा लिखा गया।

मोहित के ऊपर पहले से ही थाना फुरसतगंज में मु0अ0स0 123/18 धारा 379,411 थाना मोहनगंज में मु0अ0स0 451/18 धारा 379,411,419,420 लिखा गया है।