अमेठी- थाना क्षेत्र जायस मे आचार संहिता का उलंघन करने पर 15 नामदर्ज व पचास अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

0 311

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के थाना क्षेत्र जायस मे आचार संहिता का उलंघन करने पर 15 नामदर्ज व पचास अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर 15 लोगो और 50 व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।

बताते चलें कि बीती रात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के एक दिवसीय दौरे के बाद रात लगभग 11 बजे रायबरेली प्रास्थान कर रही थी।कसबे के दरगाह मोड हनुमान मंदिर के निकट पूर्व राज्यमंत्री नदीम अशरफ जायसी के नेतृत्व मे काफी संख्या से कांग्रेसी झंडा तख्ती लेकर स्वागत के लिए मौजूद थे।चुनाव आचार संहिता के अनुपालन कराने को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह व प्रभारी कोतवाली गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे मौके पर पहुची टीम ने नेताओं से अनुमत पत्र मांगा लोकिन कोई भी नेता दिखाने मे असमर्थ रहा।

इसी के तहत अचार संघिता के उलंघन को देखते हुए माजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा अपराध सख्या 83/19 171 च,व 188 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत 15 नामदर्ज पचास अज्ञात के विरुद्व मुकदमा दर्ज किया गया।