अमेठी के गौरीगंज में जिलाधिकारी ने लगाया सम्पूर्ण समाधान दिवस बोले 3 दिन के अंदर निस्तारण करे पुरानी शिकायते नही तो होगी कार्यवाही
अमेठी।अमेठी के गौरीगंज में जिलाधिकारी ने लगाया सम्पूर्ण समाधान दिवस बोले 3 दिन के अंदर निस्तारण करे पुरानी शिकायते नही तो होगी कार्यवाही
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी के गौरीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्यालय गौरीगंज किया गया।तहसील में जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तहसील दिवस में मिली शिकायतों को उसी दिन रुक कर निपटाये।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले तहसील दिवस में लम्बित प्रकरणों का निरीक्षण किया और लंबित प्रकरणों का 3 दिन के अंदर निस्तारित करने के तुरंत आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें विद्युत,हैण्डपम्प, ज़मीन विवाद,दाखिल खारिज,खतौनी,अवैध अतिक्रमण,रोड निर्माण व वरासत आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिया कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता की सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
अमेठी के गौरीगंज मुख्यालय पर समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्र ने की।