Barabanki- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, एसपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे तमाम आलाधिकारी, परखी सुरक्षा व्यवस्था

0 225

- Advertisement -

Barabanki Story- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, एसपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे तमाम आलाधिकारी, परखी सुरक्षा व्यवस्था

- Advertisement -

एंकर- लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में किसी अनहोनी से बचने को लेकर बाराबंकी पुलिस सतर्क हो गई है। जिसको देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। पुलिस ने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, बाजार और शराब की दुकान में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और जगह-जगह तलाशी भी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक जीआरपी और आरपीएफ के साथ मीटंग की। इस अभियान के दोरान पुलिस टीम ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। दरअसल पुलिस इस तरह के अभियान से लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि जिले में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वीओ- वहीं इस दौरान बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि आचार संहिता को देखते हुए शराब के ठेके, बीयर की दुकानों जसी तमाम जगहों पर चेकिंग की। इसी संबंध में रेलवे जीआरपी और आरपीएफ इनके साथ हम लोगों ने मीटिंग की। इसमें सभी को चुनाव संबंधी उचित दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यह जगह काफी अहम है। इसलिए शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

बाइट- डॉक्टर सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार