Barabanki- दोहरे हत्याकांड को लेकर एकदम सटीक बैठी पुलिस के शक की सुई, पति ही निकला हत्यारा, नशे में आपा खोकर वारदात को दिया अंजाम

0 204

- Advertisement -

Barabanki Story- दोहरे हत्याकांड को लेकर एकदम सटीक बैठी पुलिस के शक की सुई, पति ही निकला हत्यारा, नशे में आपा खोकर वारदात को दिया अंजाम

- Advertisement -

एंकर- बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र के लक्षबर बजहा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस की शक की सुई एकदम सटीक बैठी है। महिला कविता की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति गुुरुदीन निकला। पड़ताल में पुलिस ने जब तमाम कड़ियों को जोड़ा तो पता चला कि गुरुदीन और उसकी पत्नी कविता दोनों ही शराब के आदी थे और आए दिन दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। यही नहीं कविता के साथ उसके उसी बेटे की हत्या हुई, जो उसके पहले पति का था। ऐसे में पुलिस के शक की सुई गुरुदीन की तरफ गई। जब पुलिस टीम ने घायल गुरुदीन से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसीने नशे में पत्नी समेत बच्चों पर हमला किया था। जिसमें एक लड़के और पत्नी कविता की मौत हो गई।

वीओ- वहीं इस वारदात का खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मोके पर जब हम लोग पहुंचे तो वहां की हालत थोड़ा संदिग्थ लग रही थी। गांव वाले कुछ बताने को तैयार नहीं थे। बाद में मौके पर जब हम लोगों ने पूछताछ की तो कई सुराग मिले। उसके बाद मृतका का पति गुरुदीन जो जिंदा बच गया था, उससे भी हम लोगों ने कड़ाई से पूछताछ की। फिर गुरुदीन ने दो दिन बाद खुद खुलासा किया कि शराब के नशे में उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। जब पत्नी ने गुरुदीन को मारा तो उसे और उसके बड़े बेटे को चोट आई। जिसमें बड़े बेटे की तो मौके पर मौत हो गई लेकिन गुरुदीन बेहोश हो गया। बाद में जब ये उठा तो वह बहुत नशे में था। नशे में ही इसने सभी को बहुत मारा। जिसमें इसकी पत्नी की मौत हो गई। गुरुदीन अस्पताल में भर्ती है और वारदात का खुद खुलासा कर रहा है।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार