Barabanki- बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, सपा-कांग्रेस बोली- सत्ता पक्ष के दबाव में जिला प्रशासन पर नहीं कर रहा कार्रवाई

0 167

- Advertisement -

Barabanki Story- बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, सपा-कांग्रेस बोली- सत्ता पक्ष के दबाव में जिला प्रशासन पर नहीं कर रहा कार्रवाई


एंकर- 2019 के संसदीय चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा हुआ एक बड़ा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने सामने आया है। यहां की फतेहपुर तहसील क्षेत्र में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इन कार्यकर्ताओं ने इस मामले की जांच करके जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है। इनका कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे भाजपा नेताओं की फोटो जगह-जगह लगी हैं। लेकिन नगर पंचायत फतेहपुर के अधिशासी अधिकारी इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।

- Advertisement -

वीओ- वहीं सपा के जिला सचिव ओम प्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता लागू हुए काफी समय बीत चुका है। लेकिन नगर पंचायत फतेहपुर के अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा ने सारी पार्टियों के होर्डिंग तो हटवा दिए लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में उनकी पार्टी के निशान नहीं हटाए गए। हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल खान ने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन मौजूदा सरकार के साथ में है। इसीलिए विपक्ष की होर्डिंग तो हटवा दी, लेकिन सरकार से जुड़े लोगों की फोटो अभी भी नहीं हटाई जा रही हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग इसपर कड़ी कार्रवाई करे। वहीं इस मुद्दे पर बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच कराकर जल्द ही सभी चीजों को हटवा लिया जाएगा।

बाइट- ओम प्रकाश यादव, जिला सचिव, सपा,
बाइट- मोहम्मद राहिल खान, नगर अध्यक्ष, कांग्रेस।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार