Barabanki- नशे में दोस्त ने ही महेश को उतारा था मौत के घाट, कच्चे मांस को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने किया खुलासा

0 260

- Advertisement -

Barabanki Story- नशे में दोस्त ने ही महेश को उतारा था मौत के घाट, कच्चे मांस को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने किया खुलासा


एंकर- बाराबंकी के जहांगीराबाद के महेश हत्याकांड का आखिरकार पुलिस ने राजफाश कर दिया है। महेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके साथी ने ही की थी। नशे में हुए विवाद के दौरान आरोपित साथी ने पहले महेश का दस मिनट तक मुंह दबाए रखा, जब वह अचेत हो गया तो इस डर के चलते कि कहीं होश में आने पर वह कहीं उसकी शिकायत न कर दे इसलिए उसकी गला रेतकर हत्या का दी थी।

- Advertisement -

वीओ- बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि हत्या जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया मसूदपुर निवासी अनिल कुमार ने की थी। दरअसल अनिल अपने घरवालों से छिपकर शराब पीता था और मीट का सेवन करता था। बीस फरवरी की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान वह घर वालों से छिपकर महेश की दुकान में शराब पीने आया था। जहां नशे में अधपका मीट खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। महेश के चिल्लाने पर अनिल ने उसका मुंह दबा दिया। खुद अनिल ने बताया कि करीब दस मिनट तक मुंह दबाने पर महेश बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे इस बात का डर था कि अगर उसने होश में आने के बाद सबको बता दिया तो उसकी पोल खुल जाएगी। इससे डर कर उसने वहीं रखे चाकू से महेश का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।

बाइट- डॉक्टर सतीश कुमार, एसपी, बाराबंकी।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार