सुलतानपुर-एपी एल एल व एस पी एस एल टी डी के केंद्रीय सेंटर पर हुआ मिस इंडिया ग्लैब्रस फेस के समारोह का आयोजन
सुल्तानपुर -एपी एल एल व एस बी पी एस एल टी डी के केंद्रीय सेंटर पर पहुँची *मिस इंडिया ग्लैब्रस फेस 2019 विजेता अंजना सोनी*
*एपी एल एल व एस पी एस एल टी डी के केंद्रीय सेंटर पर हुआ मिस इंडिया ग्लैब्रस फेस के समारोह का आयोजन*
सुल्तानपुर -एपी एल एल व एस बी पी एस एल टी डी के केंद्रीय सेंटर पर पहुँची *मिस इंडिया ग्लैब्रस फेस 2019 विजेता अंजना सोनी* विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट *आर पी शुक्ला* की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची मिस इंडिया ग्लैब्रस फेस,एपी एल एल के निर्देशक *धर्मेंद्र कुमार निषाद* की अगुवाई में सफल हुआ सम्मान समारोह के कार्यक्रम, मिस इंडिया ग्लैब्रस फेस अंजना सोनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर पी शुक्ला का धर्मेंद्र निषाद ने पुष्प भेट कर किया स्वागत,कार्यक्रम में मौजूद एपी एल एल संस्था ने शिक्षण प्राप्त कर रहे युवा व लोगो को संबोधित करते हुए *एपी एल एल के निर्देशक धर्मेंद्र निषाद* ने कहा कि मैं युवाओं के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हु,मेरी कोशिशे निरन्तर होती है हर युवा न हो बेरोजगार,और इन सभी बातों में चार लगाते हुए कवि आयुष चतुर्वेदी ने कविता की *मैं अकेला ही चला था राहे मंजिले पर,लोग मिलते गए और कारवां बढ़ता गया* लाइन को पढ़ प्रोत्शाहन को बढ़ावा दिया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से *सीमा,जैनब, पूजा,ज्योति,शहनाज,सुरुचि,संगीता पाल, संध्या,प्रतिमा मौर्या,कोमल त्रिपाठी,अजय ,प्रदीप पाल,संदीप विश्वकर्मा,मदन चंद* आदि लोग मौजूद रहे।