जौनपुर-शराब की दुकान दार खुलेआम शौकीनों के जेब पर डाल रहे हैं डाका साहेब मस्त

0 193

- Advertisement -

शराब की दुकान दार खुलेआम शौकीनों के जेब पर डाल रहे हैं डाका साहेब मस्त
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर। होली का रंग चढ़ना शुरू हो गया है। पूरे जिले के लोग रंग अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं वहीं शराब के दुकानदारों ने शौकीनों के जेब पर खुलेआम डाका डालना शुरू कर दिया है। बेखौफ सेल्समैन 10 रुपए लेकर 50 रुपए अधिक दाम वसूल रहे हैं। यह हाल नगर के लाइन बाजार की दुकान से लेकर ग्रामीण इलाकों का है। इस मामले पर जिला आबकारी अधिकारी कार्यवाही करना तो दूर की बात फोन तक नहीं उठा रहे हैं। होली के पर्व पर जाम से जाम टकराने लगता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब के दुकानदार और सेल्समेन इसका जम कर फायदा उठाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के राज में देखो दुकानदारों ने सभी ब्रांड की शराब का रेट अपने हिसाब रख दिया है। निर्धारित मूल्य से ₹10 से लेकर 50 रुपए अधिक दाम वसूल रहे हैं। यह हाल कहीं दूर दराज के इलाके में नहीं बल्कि वाराणसी लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार की अंग्रेजी शराब की दुकान का है। इस दुकान के सेल्समैन जबरदस्ती ओवर रेटिंग कर रहे हैं। इस मामले पर जिला आबकारी अधिकारी से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि साहेब अपने कर्तव्यों के प्रति कितने गंभीर हैं। विभाग के उदासीन का फायदा दुकानदार जमकर उठा रहे हैं। उधर शराब पीने के शौकीन अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

- Advertisement -