जौनपुर -परीक्षा देने गए छात्र पर छत्तीसगढ़ में चाकू से हुआ हमला

0 82

- Advertisement -

जौनपुर से परीक्षा देने गए छात्र पर छत्तीसगढ़ में चाकू से हुआ हमला

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -


जौनपुर। जौनपुर यूपी से पुष्प कुमार उर्फ पिंटू S/O लल्लन सोनकर जो जौनपुर यूपी का निवासी है जो परीक्षा देने दुर्ग छत्तीसगढ़ के कॉलेज गए थे परीक्षा देने के बाद अपने बुआ के रूम पर गए जहां रात 8: 00 बजे खाना खाने के बाद रूम से बाहर आए बगल में दुकान से कुछ खरीदने के लिए गए इसके बाद रोड पर खड़े दो अपरिचित लोग बुलाने लगे तब लड़का चकमक आ गया। इसके बाद जब लड़का उनके बुलाने पर वहां गया तो वे लोग गाली देने लगे और ने पूछा कि आप कहां के निवासी है। पप्पू कुमार द्वारा बताने पर कि हम यूपी के जौनपुर जिला के रहने वाले हैं इतने में एक ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है यहां तुम्हारा नहीं चलेगा ऐसा कह कर गाली गलौज करते हुए चाकू से उस पर वार कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों की मदद से मोहन नगर दुर्ग छत्तीसगढ़ थाने पर सूचना दी गई पुलिस वाले आए आरोपी को गिरफ्तार किए फिर बाद में छोड़ दिए। पीड़ित का कहना है कि वहां की पुलिस मेडिकल करवाने के बाद उसे मेडिकल कॉपी का कोई जवाब भी नहीं दिया और दोषी को तुरंत छोड़ दिया गया। फिलहाल पीड़ित इस समय अपने घर जौनपुर में ही है।