जौनपुर-चचेरे देवर पर आ गया भाभी का दिल, कराया गया कोर्ट मैरिज

0 499

- Advertisement -

चचेरे देवर पर आ गया भाभी का दिल, कराया गया कोर्ट मैरिज
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता का दिल चचेरे देवर पर आ गया। लंबे समय से लुक्का छिपी के बाद दोनों साथ जीने मरने की बात परिजनों के साथ गांव वालों के सामने भी रखी। इस बात को लेकर काफी समय तक पंचायत चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। तब मामला थाने पहुंचा। वहां तय हुआ कि कोर्ट मैरिज करा दिया जाए।
उक्त गांव निवासी एक दंपत्ति के इकलौते पुत्र की शादी पिछले साल जलालपुर थाना क्षेत्र के 1 गांव में धूमधाम के साथ हुई थी। युवक परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए शादी के कुछ दिनों के बाद रोजी रोटी के लिए मुंबई चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी का रिश्ते में चचेरे देवर लगने वाले परिवार के ही युवक से अंतरंग संबंध हो गया। दोनों छुप छुपाकर मिलते जुलते मिलते जुलते रहे। अंततः प्यार परवान चढ़ गया। आखिरकार दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का निर्णय ले लिया। यूपी के मायके से आए लोग और देवर के परिजनों के बीच घंटों पंचायत हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला मामला जफराबाद थाना को सुपुर्द कर दिया गया। थाने में हुई पंचायत में दोनों ने साफ कर दिया कि वह साथ जीना मरना चाहते हैं। इस पर तय हुआ कि दोनों को कोर्ट से शादी करा दी जाए। यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Advertisement -