*चर्चित अवैध शराब के बड़े तस्कर पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क।

0 350

- Advertisement -

*अवैध शराब के बड़े तस्कर पर बड़ी कार्यवाही, करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क।*

- Advertisement -

सुलतानपुर।। अवैध शराब को लेकर जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है, अवैध शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सभी क्षेत्राधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिले थाना कुडवार के बड़े अवैध शराब तस्कर संगम लाल पुत्र बाबूलाल निवासी बंधुआकला थाना कुडवार के विरुद्ध तहसीलदार सदर व कुडवार पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर के मुकदमे के तहत अवैध कारोबार के द्वारा बनाई गयी चल अचल सम्पत्ति कि कुर्की कि कार्यवाही कि गयी, जिसमे सगंम लाल कि सेनानी विहार कोतवाली नगर स्थित 03 मंजिला मकान, बंधुआकला थाना कुडवार मे 04 प्लाँट ,मकान, 02 पिक-अँप वाहन,01 बुलट,01अपाची समेत कुल 10 वाहनो को सीज किया गया जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रुपये के करीब है ।