आज से अयोध्या में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर प्रेस क्लब अयोध्या का निर्माण
मनोज तिवारी जिला संवाददाता केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या
आज से अयोध्या में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर प्रेस क्लब अयोध्या का निर्माण
अयोध्या सीएम योगी आदित्यनाथ के घोषणा के अनुपालन में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर प्रेस क्लब अयोध्या का निर्माण21मार्च से शरू होगा ,नजूल विभाग ने सूचना जनसम्पर्क विभाग अयोध्या को जमीन उपलब्ध कराकर जमीन का कब्जा दिया,कार्यदायी संस्था प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग अयोध्या के द्वारा31 मार्च 2020 को होगा निर्माण कार्य पूरा ,99,81लाख की लागत से बनेगा वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर, प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी 31 मई 2017 को महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के माध्यम से दिया था मांगपत्र ,प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी की मौजूदगी में सीएम योगी ने की थी घोषणा, अयोध्या के पत्रकारों ने सीएम योगी व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को दी बधाई ,अशर्फी भवन के सन्निकट कटरा टावर के पास सूचना जनसम्पर्क विभाग अयोध्या ने निर्माण का लगाया बोर्ड,18 जनवरी को प्रेस क्लब अयोध्या का प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी से की थी मुलाकात अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ,सचिव के बी शुक्ल,उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव व संयुक्त सचिव अनूप कुमार ने की थी मुलाकात,सीएम योगी के निर्देश पर पूर्व जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने जल्द कार्यवाही करते हुवे नजूल विभाग से जमीन उपलब्ध कराकर शासन से ली मंजूरी
मनोज तिवारी जिला संवाददाता अयोध्या 99 8457 6505