अयोध्या-बीकापुर पुलिस ने कस्बे में पैदल किया गश्त

0 140

- Advertisement -

मनोज तिवारी जिला संवाददाता केडी न्यूज़ अयोध्या अयोध्या

बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने बुधवार शाम बीकापुर कस्बे में पैदल गश्त किया। इस दौरान हाईवे के किनारे गलत ढंग से खड़े किए गए वाहनों दुकानों के ठेलो को सही जगह व्यवस्थित कराया गया। जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल करने के साथ संदिग्धों से पूछताछ की गई। पैदल गस्त में कोतवाली के उपनिरीक्षक, महिला और पुरुष आरक्षी शामिल रहे।

- Advertisement -

मनोज तिवारी रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505