अयोध्या-पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट ।

0 140

- Advertisement -

मनोज तिवारी जिला संवाददाता केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

। पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट ।

- Advertisement -

खबरों के मुताबिक राम अजोर , राम बसंत व राज चंद, ज्ञानचंद के बीच आबादी की भूमि को लेकर काफी दिनों से रंजिश चली आ रही है गत 21 मार्च लगभग 4:00 बजे दूसरे पक्ष के राजचन्द ज्ञानचंद अंकित अंकुर आदि ने  प्रथम पक्ष के राम अजोर, राम बसंत को घेरकर कुल्हाड़ी और सरिया से मारकर लहूलुहान कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटहीलो को  सीएचसी तारुन इलाज के लिए भेजवाया ।वहां तैनात  डॉक्टर ने  जिला चिकित्सालय  रेफर कर दिया जहां चोटहिलो की हालात नाजुक बनी हुई है जिला चिकित्सालय के डॉक्टर भी लखनऊ रेफर करने की बात कह रहे हैं प्रथम पक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष के राज चंद ज्ञानचंद को तारुन पुलिस पकड़कर थाने ले गई और देर रात छोड़ दिया तारुन थाना प्रभारी वीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों को चोटें आई हैं और दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा लिखा गया है घटनास्थल पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया है।

रिपोर्ट मनोज तिवारी जिला संवाददाता 99 8457 65 05