अयोध्या-आचार संहिता लगते ही पुलिस को मिल गई संजीवनी बूटी ?

0 199

- Advertisement -

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ  केडी न्यूज़  चैनल अयोध्या

आचार संहिता लगते ही पुलिस को मिल गई संजीवनी बूटी ?

- Advertisement -

चुनाव आयोग का फरमान  खोखला साबित हो रहा है आदर्श आचार संघिता की धज्जियां उड़ा रहा है पुलिस महकमा ।

तारुन अयोध्या ।पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र में अवैध खनन का काम तेजी से चल रहा है।चौकी प्रभारी रामपुर भगन  व खनन विभाग की मिलीभगत से चौकी क्षेत्र मे अवैध खनन का काम रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा है चौकी क्षेत्र के जनक दुलारी हॉस्पिटल मीतनपुर के पीछे लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित बाबा के तालाब के निकट जेसीबी मशीन व 4 -5 डंपर लगाकर  अवैध खनन का कार्य 1 सप्ताह से चल रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हूआहै क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग का फरमान पुलिस प्रशासन  व खनन माफियो के लिए खोखला साबित हो रहा है चुनाव आयोग  के फरमान का पालन पुलिस महकमा व खनन विभाग महज कागज के चन्द टुकङो मे कर रहा है माने या ना माने लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि आदर्श आचार संघिता लगते ही पुलिस के चेहरे गुलाब की तरह खिल गए हैं और वह बेहिचक  क्षेत्र में अवैध काम करवा रहे हैं यदि जिले के जिम्मेदार अफसरों द्वारा उक्त खन्ना स्थल की जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस की कलई खुल सकती है  अवैध खनन के बाबत उप जिलाधिकारी बीकापुर से पूछना चाहा तो दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505