अयोध्या-अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मवेशी जिंदा जले
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ केडी न्यूज़ अयोध्या
अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मवेशी जिंदा जले
चौरे बाजार स्थानीय क्षेत्र भरहुखाता निवासी रामजियावन के यहां शुक्रवार बीती रात को लगभग 1:00 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से घर के बाहर छप्पर में लग गई आग लगने से छप्पर के नीचे बंधे दो बकरियों की जलकर मौत हो गई साथ ही छप्पर के नीचे रखी लकड़ियां सहित बिस्तर आदि सामान जलकर राख हो गए घंटों मशक्कत का ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल ने मौके का जायजा लिया
रिपोर्ट मनोज तिवारी के साथ आदित्य मिश्रा