अमेठी- मोहनगंज पुलिस और यस टी एफ लखनऊ ने 9 लोगो को अवैध शराब बेचते किया गिरफ्तार
अमेठी।अमेठी के मोहनगंज पुलिस और यस टी एफ लखनऊ ने 9 लोगो को अवैध शराब बेचते किया गिरफ्तार
अमेठी।अमेठी के थाना कोतवाली मोहनगंज में मोहनगंज पुलिस और यस टी एफ टीम द्वारा आज 14.03.2019 को 9 लोगो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से यूपी के लेबल लगे 8910 शीशी हरियाणा के लेबल लगी 6720 शीशी अबैध शराब बरामद हुई।कुल मिलाकर 15630 शीशी मौजूद मिली जिसकी कीमत लगभग 120000 बताई जा रही है।
उनके पास से सात हजार नगद रूपये के साथ एक काली सफारी व लोडिंग करते एक पिकप गाड़ी बरामद की गई।
इन अभियुक्तों को शंकरगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुरवा गावं के पास से अवैध शराब सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया।
मोहनगंज पुलिस पुछताछ मे जुटी है।