अमेठी में विजय संकल्प रैली का आयोजन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर कसा तंज

0 368

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी में विजय संकल्प रैली का आयोजन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर तसाकंज

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी की विजय संकल्प रैली में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अमेठी की जनता से जीत का आश्वासन मांगा।आज अमेठी के रामलीला मैदान में विजय संकल्प रैली में प्रदेश के डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने रामलीला मैदान में आयोजित सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व गाँधी परिवार पर करारे हमले बोले उन्होंने राहुल गांधी पर अमेठी को विकास से उपेक्षित रखने का आरोप लगाया और स्मृति ईरानी को अमेठी का सच्चा हितैषी बताया,मोदी सरकार की याेजनाओं का गुणगान करते हुए देश के लिए पीएम मोदी को जरूरी बताया।

दिनेश शर्मा ने कहा कि परिवार वाद और नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग चौकीदार को चोर बोलते हैं।जबकि चौकीदार पूरी तरह प्योर है।

कांग्रेस गरीब को गरीब बनाये रखना चाहती है, नकारात्मक राजनीति करने वालों का युग खत्म हो गया है।

मुंबई में लोग मारे गये तो पटाखे छोड़े गये लेकिन इस बार डर था। पहले चीन,पाकिस्तान,अमेरिकाका डराते थे,15 अगस्त को कबूतर उडाये जाते थे।

मोदी ने सुधरने का मौका दिया,लेकिन पाकिस्तान नहीं सुधरा, उरी की घटना के बाद जवाब दिया गया।

गाँधी परिवार राज परिवार है वहां लोग पैदाइस से उत्तराधिकारी बन जाते हैं।

तमाम घोटालों में जमानत पर घूम रहे लोग मोदी पर सवाल उठाते हैं।

अब अमेठी की गली गली में चौकीदार जमानतदारों से सवाल करेगा।

यहाँ के सांसद ने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया,सम्राट साइकिल की जमीन ले ली।

जीवित रहने और मरने के बाद अव्यवस्था न फैले इसका भी इंतजाम बीजेपी सरकार ने अमेठी में किया।

अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मटियारी आये हैं मटियामेट करने के लिए।

अमेठी में पाँच सालों में दस बारह बार युवराज आये।जबकि स्मृति 41 बार आई।वे पिकनिक मनाने नहीं आई।विकास की गंगा बहाई, केवीके,गन फैक्टरी, अस्पताल दिया।नीम की फली से अमेठी के विकास का जरिया बनाया।तिलोई में 200 बेड का अस्पताल,जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर।मंच से कार्यकर्ताओं को ललकारते हुये कहा अब कहने आया हूँ राहुल गांधी अब चला चली का बेला है ये खेल नही खेला है यह कार्यकर्ताओं का रेला है।अब चौकीदार चौकन्ना है,स्मृति ईरानी का हृदय अमेठी में बसता है।

इस मौके पर मंच पर अमेठी विधायक गरिमा सिंह,दलबहादुर कोरी,तेजभान सिंह, जमुना मिश्रा,जंग बहादुर सिंह,रविन्द्र द्विवेदी कपूर,राघुवेंद्र सिंह,सुधांशु शुक्ला,राजेश मशाला, रश्मि सिंह,अंनत विक्रम सिंह,प्रवीण सिंह उर्फ पप्पू सिंह त्रिशुण्डी सहित आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।