अमेठी- थाना संग्रामपुर में टूटा पुल आवागन बाधित

0 382

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के थाना संग्रामपुर में टूटा पुल आवागन बाधित

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर के सोनारी गांव के पास बना मालती नदी का पुल टूट गया जिससे आवागमन बाधित है।

यह सड़क लोहियानगर से विशेषरगंज होते हुए ककवा को जाती है सड़क पर बना पुल टूट गया है जिससे यही रोड रायबरेली फतेहपुर तक जाती।

ये पुल सन 1990 के दशक के लगभगराजीव गांधी द्वारा बनवाया गया था।पुल रोलर के दबाव से टूट गया अब लोगों को पांच किलोमीटर धुम कर जाना पड़ रहा।