अमेठी- जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की

0 132

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी में जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद अमेठी को 296831 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके अंतर्गत अब तक कुल 215258 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है जिसमें 10 मार्च को समस्त बूथों पर 151056 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई तथा शेष बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एम श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।