अमेठी के मुसवापुर में होलिकादहन और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा
अमेठी।अमेठी के मुसवापुर में होलिकादहन और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी के मुसवापुर मजरे मनीरामपुर थाना क्षेत्र मुंसिगंज में गाटा संख्या 925 होलिकादहन,गाटा संख्या 926 खलिहान की जमीन पर गांव के रामअभिलाष, रामसेवक और रामबरन पुत्र केदारनाथ यादव जबरन कब्जा कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता संतराम यादव ने बताया कि हमने करीब 4-5 बार उपजिलाधिकारी से शिकायत की लेकिन लेखपाल द्वारा बार बार गलत रिपोर्ट लगाई जा रही है और ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा लेखपाल द्वारा रुपया पैसा लेकर करवाया जा रहा है।