अमेठी के जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया प्रेरित

0 284

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी
अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया प्रेरित

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान रैली को जिलाधिकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मतदाता रैली को जिलाधिकारी आवास से शुरू होकर शहर के सभी चौक चौराहों से होकर गुजारी गयी।

मौके पर जिलाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हर लोग मतदान करें यहीं अभियान है मतदाता को बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें साथ ही मतदाता बिना किसी लाभ के निर्भीक होकर मतदान करें।जब मतदाता मतदान करेंगें तो तभी एक सुंदर सरकार बनेगी।रैली में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों सहित जनसामान्य लोगों ने प्रतिभाग कर रैली को यादगार बना दिया। इस मौके पर जागरूकता संबंधी नारे भी लगाएं गये।

रैली के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल गुप्ता सहित अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे।