अमेठी।प्रियंका गांधी वाड्रा के अमेठी आगमन पर एक बार फिर पोस्टरवार
अमेठी।प्रियंका गांधी वाड्रा के अमेठी आगमन पर एक बार फिर पोस्टरवार
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी में आज प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार मुसाफिरखाना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।उनके आगमन के पहले अमेठी में पोस्टर वार शुरू हो गया है।अब से कुछ घंटों के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी में होंगी।उनके स्वागत में जगह-जगह तैयारियां की गई है।
अमेठी की दीवारों पर प्रियंका के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘देख चुनाव पहन ली साड़ी,नहीं चलेगी ये होशियारी’।एक अन्य पोस्टर पर लिखा गया है कि मई 2014 में बहुत किया था वादा,5 साल बाद क्या लेकर आई हो फिर।अमेठी को छलने का इरादा-60 साल का हिसाब दो।हालांकि जिस सपा नेता की फोटो के साथ ये पोस्टर लगाया गया है उस नेता ने इसका खंडन किया है।सपा नेता ने कहा है कि जिस तरीके से आज प्रियंका गांधी अमेठी आ रही हैं अमेठी के लोग उमड़े हैं जगह-जगह स्वागत करने के लिए खड़े हैं।वहीं कुछ लोग हमको बदनाम करने के लिए प्रियंका गांधी जी के विरोध में पोस्टर लगाए हैं ये पूरी तरह से ग़लत है मैं इसका खंडन करता हूं।ये साजिश है, प्रियंका गांधी अमेठी आए उनका स्वागत है।