सुलतानपुर-मारुति कार नाले में गिरने से बैंक ऑफ बड़ौदा के हेड कैशियर पति पत्नी समेत दोनों की मौत*

0 398

- Advertisement -

*मारुति कार नाले में गिरने से बैंक ऑफ बड़ौदा के हेड कैशियर पति पत्नी समेत दोनों की मौत*
केडी न्यूज
सुलतानपुर
रिपोर्ट राम सहाय

 

दोस्तपुर बैंक ऑफ बड़ौदा दोस्तपुर के हेड कैशियर अमरजीत वर्मा 30 वर्ष पत्नी नेहा वर्मा 28 वर्ष निवासी निराला नगर कानपुर कल शाम बैंक बंद होने के बाद होली का त्योहार के अवसर पर अपने घर जा रहे थे अपनी मारुति कार से रास्ते में उन्नावा आजगेन नाला में मारुति अनियंत्रित हो कर जा गिरी जिससे पति पत्नी दोनों की मौके पर मौत हो गई स्थानीय लोगों के सहयोग से नाले से निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी परिवार में मचा कोहराम

- Advertisement -