सुलतानपुर-पिछले 8 वर्षों से सीता कुंड धाम की स्वच्छता पौराणिकता व माँ गोमती की स्वच्छता के लिए चल रहा है श्रमदान

0 72

- Advertisement -

*गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान सीता कुंड धाम पर संपन्न*

- Advertisement -

*गोमती मित्र लगातार पिछले 8 वर्षों से सीता कुंड धाम की स्वच्छता पौराणिकता और माँ गोमती की स्वच्छता के लिए प्रयासरत हैं और जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं,रविवार को धाम पर माँ गोमती की महा आरती होती है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है, इस नाते प्रातः 6:30 बजे से ही गोमती मित्र सीता कुंड धाम की साफ सफाई के लिए मौजूद हो जाते हैं,श्रमदान के बाद एक बैठक में माँ गोमती स्वच्छता जागरण महोत्सव के लिए रतन कसौधन को कार्यक्रम प्रभारी एवं डॉ सुधाकर सिंह को कार्यक्रम सचिव नामित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया रूद्र प्रताप सिंह मदन के साथ दिनकर सिंह,रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,संत कुमार,मुन्ना पाठक,पप्पू शर्मा, रामेंद्र प्रताप सिंह राणा,विपिन सोनी,विकास शर्मा,करण प्रताप सिंह,अवधेश शर्मा,दाऊजी,सौरभ गुप्ता,अजीत शर्मा,सोनू सिंह,महेश,अभय आदि उपस्थित रहे*