सुलतानपुर-ईवीएम एवं वीवी पैट का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी मोबाइल वीडियो वैन द्वारा तहसील बल्दीराय क्षेत्र में 19 मार्च से

0 157

- Advertisement -

ईवीएम एवं वीवी पैट का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी मोबाइल वीडियो वैन द्वारा तहसील बल्दीराय क्षेत्र में 19 मार्च से।

 

सुलतानपुर 14 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत ईवीएम एवं वीवी पैट के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम दो मोबाइल एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से तहसील बल्दीराय के अन्तर्गत 187-इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 मार्च, 2019 से 23 मार्च तक प्रातः 08 बजे से 05 बजे तक विभिन्न मतदान केन्द्रों पर कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत दो एलईडी मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से 19 मार्च को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक विधान सभा क्षेत्र 187- इसौली विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रा0वि0 पूरे भवानी अतानगर, प्र0वि0 गोबिन्दपुर, प्रा0वि0 मखदूमपुर, प्रा0वि0 सिंघनी, प्रा0वि0 देवरा, प्रा0वि0 बहुरावां, प्रा0वि0 हैधना खुर्द, प्रा0वि0 नन्दरई, प्रा0वि0 सुखबडेरी, प्रा0वि0 रामनगर, प्रा0वि0 विहीनिदूरा, शं0 इण्टर कालेज विहीनिदूरा, प्रा0वि0 बल्दीराय प्रथम, प्रा0वि0 आलामऊ, प्रा0वि0 हैधनकला, प्रा0वि0 नन्दौली, प्रा0वि0 दुर्गापुर, प्रा0वि0 खनोहा तथा मुसाफिरखाना पारा से हलियापुर मार्ग पर प्रा0वि0 विरधौरा, प्रा0वि0 बखरी, प्रा0वि0 महुली, प्रा0वि0 अरवल, प्रा0वि0 गौराबारामऊ, प्रा0वि0 लोहरिया, प्रा0वि0 सैनी, प्रा0वि0 अशरफपुर, प्रा0वि0 भवानी शिवपुर प्रा0वि0 कोटिया, जू0नि0हाईस्कूल सरैया पूरे विसेन, प्रा0वि0 पूरेपवार नरोत्तमपुर, प्रा0वि0 मिठनेपुर, जू0हाईस्कूल शिवनगर, प्रा0वि0 टिकरिया पूरे हयात उल्ला, प्रा0वि0 पूरे कस्तूरी, प्रा0वि0 गणेशगंज, पंचायत भवन बेला पश्चिम, सामुदायिक मिलन केन्द्र बेला पश्चिम, प्रा0वि0 पहडौली, प्रा0वि0 कोटा, प्रा0वि0 विनायकपुर आदि स्थलों पर कराया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि उक्त विधान सभा क्षेत्र में 20 मार्च को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा- जू0हा0 इसोली पंचायत घर पारा, प्रा0वि0 चक्कारीभीट, प्रा0वि0 सिकरा माफियात, प्रा0वि0 अलियावाद, प्रा0वि0 आदमपुर, प्रा0वि0 सैदुल्लापुर, प्रा0वि0 कल्यानपुर, प्रा0वि0 नरसडा, प्रा0वि0 सोनबरसा, प्रा0वि0 सफलेपुर, प्रा0वि0 छतौनी, पूरे तुलसीराम, प्रा0वि0 रसूलपुर, प्रा0वि0 निसासिन, प्रा0वि0 पूर ेदरियावलाल वल्लीपुर, प्रा0वि0 वलीपुर पूरे जोधी, प्रा0वि0 मोहम्मदपुर काजी, प्रा0वि0 बरसावां, पंचायत घर गोपालपुर, प्रा0वि0 बघौना, प्रा0वि0 दौनो, प्रा0वि0 रैना जगदीशपुर, प्रा0वि0 पूरे भोलामऊ, इस्माइलपुर, प्0प्र0इ0का0 वलीपुर हेमनापुर, प्रा0वि0 बाबूगंज बाजार वलीपुर हेमनापुर, प्रा0वि0 चकमूसी, जू0हा0 रामनगर, जू0हा0 कुड़वार, प्रा0वि0 नेवरा, बी0पी0ई0का0 कुड़वार, प्रा0वि0 खादर बसन्तपुर, प्रा0वि0 प्रतापपुर, प्रा0वि0 इसरौली, ई0प्रा0पा0 गजेहड़ी, प्रा0वि0 भदहरा, प्रा0वि0 भगवानपुर, प्रा0वि0 बभनगवां, प्रा0वि0 दुल्लापुर, प्रा0वि0 फिरोपुर कला, जू0हा0 भण्डरा परसरामपुर, प्रा0वि0 तिरछे, प्रा0वि0 नीर सहिया, प्रा0वि0 कुम्हाई आदि में एलईडी मोबाइल वीडियो वैन द्वारा ईवीएम व वीवी पैट का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय आम जन मानस से अपील की है कि उपरोक्त ईवीएम व वीवी पैट के प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी देते हुए विभिन्न जानकारी प्राप्त करें।

- Advertisement -