रायबरेली( बछरावां) -ग्राम सभा कटरा के ठाकुर खेड़ा में विवादों के चलते नहीं हो सका होलिका दहन

0 388

- Advertisement -

(एडवरटाइजिंग)

- Advertisement -

रायबरेली( बछरावां) ग्राम सभा कटरा के ठाकुर खेड़ा में विवादों के चलते नहीं हो सका होलिका दहन

रायबरेली से जिला संवाददाता देवी प्रकाश की रिपोर्ट

 

बछरावां कटरा ग्राम सभा के ठाकुर खेड़ा में विवादों के चलते नहीं हो सका होलिका दहन ग्राम वासियों ने बताया कि जिस जगह होलिका दहन होता था वह भूमि ग्राम समाज की थी जिस पर दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है सत्ता का रूप दिखाते हुए होलिका दहन पर रोक लगा दी सभी ग्रामवासी मजबूर होकर अपने अपने दरवाजे पर ही होली जलाकर होली का त्यौहार मना रहे हैं जहां एकता की मिसाल करने वाला यह त्योहार होता है