ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत जौनपुर

0 135

- Advertisement -

ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक


जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के उतरौली गांव में मंगलवार की सुबह बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत राजेंद्र मिश्रा 46 वर्ष पुत्र सूर्य नारायण मिश्रा निवासी कोई ना गांव है। सुबह घर से खा पीकर दुकान खोलने के लिए पट्टी नरेंद्रपुर जा रहे थे। रास्ते में गांव के पास ही पहुंचे थे तभी ट्रैक्टर से मिट्टी लाद कर ले आ रहा था। बाइक और ट्रैक्टर भिडंत हो गया मौके पर परिजन ने भूटान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर। पत्नी बंदना का पति के याद में रो रो कर बुरा हाल हुआ है। वहीं नितिन 11 वर्ष सी की 9 वर्ष लड़का रुद्र मिश्रा 5 वर्ष पिता के सिर से साया उठ गया। चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

- Advertisement -