जौनपुर-हत्याआरोपि व शातिर चोर एक तमंचा जिंदा कारतूस और बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार जौनपुर

0 287

- Advertisement -

हत्याआरोपि व शातिर चोर एक तमंचा जिंदा कारतूस और बोलेरो गाड़ी सन गिरफ्तार
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक


खुटहन जौनपुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी क्षेत्राधिकारी शाहगंज की देखरेख में कार्यवाही करते हुए थाना गोटन पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। दिनांक 25 /03/ 2019 को प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र की और उ0नि0नकी हैदर रिजवी उ0नि0 संतराम यादव हे0का0 हरिशंकर यादव हे0का0 शशिकांत यादव धनी प्रसाद छोटू यादव मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर खुटार क्षेत्र के मैदान पट्टी प्राइमरी पाठशाला के पास से एक अभियुक्त चंद्रभान पुत्र श्री राम थाना सर पता जौनपुर अवैध तमंचा 12 बोर्ड जिंदा कारतूस 12 बोर तथा चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की मानें तो अभियुक्त के पास से बरामद किए गए बोलेरो गाड़ी कस्बा भदोही में जीव नादान अस्पताल के पास से दिनांक 19/03 2019 को रात में चुराई गई थी। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार संबंधित धारा से जेल भेज दिया

- Advertisement -