जौनपुर-लाइन बाजार पुलिस ने एक असलहा तस्कर को 5 देसी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

0 165

- Advertisement -

लाइन बाजार पुलिस ने एक असलहा तस्कर को 5 देसी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आए दिन क्षेत्र के अपराधियों और इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए लाइन बाजार पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश पर एक शातिर अपराधी को 5 अवैध तमंचे के साथ थाना क्षेत्र के कुछु पुर के एक बगीचे में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि अपराधी के बारे में क्षेत्राधिकारी नगर निपेंद्र कुमार ने बताया कि लाइन बाजार पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक आदमी कुछु पुर में दो तमंचे के साथ खड़ा है और बीच में की चक्कर में किसी पर जा रहा है इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 32 बोर का तमंचा व 12 बोर का एक देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है यह कहां से बन रहा था जाने वाला कहां था इसकी जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल अकेले ही वहां पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहा था स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधी की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था कि तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी तमंचे के साथ एक प्राथमिक विद्यालय कुछूपुर के पास खड़ा है। जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पकड़ने का प्रयास किया। इस पर अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया लेकिन फायर मिस कर गया तब तक कुछ करता की पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ा गया अपराधी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुकेश सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपीपुर जफराबाद होना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके पास से 4 देसी तमंचा 32 बोर का एक देसी तमंचा 12 बोर का देसी कारतूस बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया

- Advertisement -