जौनपुर-रिटायर्ड सेल्स ऑफिसर समेत पूरा परिवार हत्या का दोषी सभी को आजीवन कारावास

0 278

- Advertisement -

रिटायर्ड सेल्स ऑफिसर समेत पूरा परिवार हत्या का दोषी सभी को आजीवन कारावास

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र की राम नगर मैं मुकदमा हारने की प्रतिशोध में बदनी के पुत्र की गडासी व कुल्हाड़ी से हत्या करने तथा परिवार के अन्य सदस्यों पर प्राणघातक हमला कर चोटे पहुंचाने के 4 आरोपी पूर्व सेल्स ऑफीसर उसकी मां सगे भाई व भाई की पत्नी को अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ने आजीवन कारावास वह प्रत्येक को जुर्माने की सजा सुनाया। जुर्माने की आधी धनराशि चोटहिलो व विधिक बारिश को मिलेगी। घटना की प्राथमिकी मृतक की मां सुभावती देवी ने दर्ज कराया था। अभियोजन के अनुसार बदनी शोभावती के घर से व हरिहर से जमीन का मुकदमा चल रहा था जिसमें बाजनी के परिवार वालों के पक्ष में न्यायालय से फैसला हो गया । इसी बात की रंजिश को लेकर हरिहर तिवारी उनके पुत्र जटा शंकर व राकेश पत्नी प्रभाती भजन डा शंकर की पत्नी किरण लाठी डंडा गडासी व कुल्हाड़ी लेकर गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से वादी के दरवाजे पर चढ़ आए । वादिनी के परिवार वाले जान बचाने के लिए घर में भागे तो आरोपी घर में से खींचकर वादिनी की पति के साथ हुआ पुत्र नरेंद्र पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटे पहुंचाएं। बीच बचाव में बाद में उसकी पतियों को भी आरोपियों ने चोटे पहुंचाया सोर पर गांव कि राकेश यादव आ गए। घटना देखें वह बीच-बचाव कर जान बचाई। आरोपी धमकी देते हुए चले गए। बाद में पुत्र नरेंद्र कि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।पुलिस ने दौरान विवेचना आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर आया।आरोपी हरिहर की मुकदमा के दौरान मृत्यु हो गई कोर्ट ने समस्त साथियों का परिशीलन करने तथा दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जटाशंकर राकेश किरण हुआ प्रभावती को हत्या व अन्य धाराओं में दोषी पाते हुए सजा सुनाया।