जौनपुर/पंवारा एवं मीरगंज पुलिस ने चोरी के उपकरण समेत आधा दर्जन शातिर अपराधियों को दबोचा

0 321

- Advertisement -

पंवारा एवं मीरगंज पुलिस ने चोरी के उपकरण समेत आधा दर्जन शातिर अपराधियों को दबोचा

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -


मुंगरा बादशाहपुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक मछली शहर विजय सिंह के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष पवारा हरि प्रकाश यादव एवं थानाध्यक्ष मीरगंज बालेंद्र यादव ने मैप द्वारा रात्रि 11:50 पुलिस मुठभेड़ में 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष पवारा हरि प्रकाश यादव हमराही पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त के दौरान चिताव पुलिया पर पहुंचे। इसी दौरान रात्रि गश्त पर निकले थाना अध्यक्ष मीरगंज बालेंद्र यादव भी पहुंच गए दोनों आपस में बात कर ही रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अमोघ पुलिया के पास कुछ लोग बैठ कर चोरी की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सदल बल अमुक पुलिया के पास पहुंच गए। पुलिस टीम से अपने को घिरा देख कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस अपना बचाव करते हुए अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके पर ही एक बिना नंबर की अल्टो कार भी बरामद कर लिया। पुलिस को बदमाशों जमा तलासी में एक आदत अवैध असलहा एक अधत जिंदा कारतूस एक खोखा गैस कटर राज हथोड़ा पिलास चाबी का गुच्छा रेती सुम्मी कतर पिलानी सहित चोरों ने प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण शहीद छह अदद मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने आप नाम भानु प्रताप पटेल पुत्र भैया राम पटेल निवासी गोरा थाना मुगरा बादशाहपुर जौनपुर सुरेंद्र गौड़ पुत्र लालमणि गांव निवासी पुरे गोपाली थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज बलजीत कुमार पटेल पुत्र लालमणि पटेल निवासी मुस्तफाबाद थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज उदयभान पटेल पुत्र गंगादीन पटेल निवासी बाबूगंज सवाई का पूरा थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज सचिन बिंद पुत्र राजेंद्र प्रसाद बिंद निवासी चकिया थाना हलिया जनपद प्रयागराज अरविंद पटेल पुत्र फूल चंद पटेल निवासी गोरा थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना मीरगंज के साथ ही बढ़िया एवं फूलपुर में एटीएम से चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष पवारा हरि प्रकाश यादव थाना अध्यक्ष मीरगंज बालेंद्र यादव उप निरीक्षक आफताब आलम संतोष कुमार शुक्ला हे ०का० संजय कुमार पंचम सोनकर कलीम उद्दीन खान अनूप कुमार सिंह सभी थाना पवारा एवं राजेंद्र कुमार थाना मीरगंज शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अपराध धारा संख्या 47/ 19 तथा 48/19 धारा 401/307 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।