जौनपुर-तेज रफ्तार कार 4 को मारी टक्कर 2 की मौत

0 152

- Advertisement -

तेज रफ्तार कार 4 को मारी टक्कर 2 की मौत
जौनपुर रिकॉर्ड मनीष पाठक


जौनपुर। सुजानगंज शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित कार की चपेट में आने से घायल हुए चार युवकों में से दो कि आज इलाज के दौरान अस्पताल में मौत के बाद आक्रोशित लोगों में सड़क पर शव रखकर लगाया जाम। सुजानगंज बेलवार मार्ग पर लोगों ने लगाया जाम तहसीलदार मछली शहर के उचित कार्यवाही के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त।
राधे गुप्ता (65) निवासी दो पुत्रों के पिता रायपुर कलां निवासी की मौत जिला चिकित्सालय पर हो गई जबकि 3 पुत्र एक पुत्री के पिता राम मिलन (45) निवासी घुरीपुर की मौत से रास्ते में ही हो गई। दोनों की मौत से आहट ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह राममिलन का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया सूचना पर नगर अध्यक्ष संतोष पाठक मैं फोर्स पहुंच गए। लेकिन परिजनों ने जाम नहीं हटाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश क्षेत्राधिकारी बदलापुर राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों के समझाने एवं सरकार की तरफ से 5लाख की अनुग्रह राशि दिलाने की बात पर किसी प्रकार जाम समाप्त हुआ। थाना अध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया की कार को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। चालक की तलाश जारी है

- Advertisement -