जौनपुर-डीएम ने किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

0 200

- Advertisement -

डीएम ने किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर । जिला अधिकारी निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए सद्भावना पुल पर सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त मतदाताओं का इस सेल्फी प्वाइंट पर स्वागत है तथा सभी मतदाता इस सेल्फी प्वाइंट पर आकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नए मतदाता इस सेल्फी प्वाइंट में से मतदान हेतु प्रेरित होंगे उन्होंने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान हेतु लगाता जागरूक किया जा रहा है।