जौनपुर-जिलेभर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान,31वाहनों का चालान 8 सीज

0 127

- Advertisement -

  • 31वाहनों का चालान 8 सीज
    जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
  • जौनपुर। जिलेभर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मछली शहर तहसील क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों के निगरानी के दौरान 4 बाइक कोशिश करते हुए उन्नीस का चालान कर दिया। थाना अध्यक्ष पवारा हरिराम यादव ने हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान 19 बाइक सवारों के पास पूरे कागजात ना होने पर चालान करते हुए 29 सौ रुपया समन शुल्क वसूलने के बाद 4 बाइक को कागज के अभाव में सीज कर दिया। उधर गौराबादशाहपुर अशोक विजय कुमार चौरसिया व चौकी इंचार्ज विवेक तिवारी ने चेकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान हुआ तीन सवारी पर 6 बाइक सीज कर दिया साथ ही 34 सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया। चार पहिया वाहनों से काली फिल्म भी हटाई गई।