जौनपुर-अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए दो सगे भाई,मौके पर पुलिस ने धर दबोचा,भेजा जेल

0 346

- Advertisement -

जौनपुर-अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए दो सगे भाई,मौके पर पुलिस ने धर दबोचा,भेजा जेल

रिपोर्ट-कमलेश तिवारी

- Advertisement -

जौनपुर के पवार थाना के अंतर्गत उचौरा तिराहे पर 25 बॉटल देशी अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए दो अभियुक्त दोनों सगे भाई दसरथ निषाद हरिश्चन्द निषाद पुत्र रामकेदार निषाद जो कि बिसरदेरी बक्सा थाना जौनपुर के निवासी है दोनों ही सतहरिया के किसी कम्पनी में काम करते है तिराहे पर खड़े पवारा थाना के इंस्पेक्टर और हल्का पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को देख भागने के फिराक में थे कि मौके पर पुलिस ने धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया गया