अयोध्या-आवास में गड़बड़ झाला तारुन के भदारखुर्द का मामला ¿

0 169

- Advertisement -

आवास में गड़बड़ झाला तारुन के भदारखुर्द का मामला ¿

चौकीदार के पहरे में पंचायत सचिव सहित अन्य लाभार्थी मिलकर कर गए खेल ,गरीब तरस रहे एक को वो डबल आवास गटक गये

- Advertisement -

================================

मनोज तिवारी जिला संवाददाता केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या अयोध्या

 

केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलाने का ढ़िढोरा पीट रही हो लेकिन भ्र्ष्टाचारी अपने खेल में सरकार के मिशन को फेल कर रहे हैं। गरीब एक आवास पाने के लिए जमीन आसमान का चक्कर काटकर दर दर भटक रहा है वही पहले आवास की क़िस्त हजम कर लाभार्थियों ने दूसरा प्रधानमंत्री आवास का लाभ पंचायत सचिव सहित अन्य से मिलकर ले लिया । प्रकरण की शिकायत होने पर जिम्मेदारों ने अपनी गर्दन फँसती देख लाभार्थियों ,पूर्व व वर्तमान पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर परियोजना निर्देशक को कार्यवाही हेतु पत्र लिखकर मामले को दबा दिया ।

मामला तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदारखुर्द से जुड़ा हुआ है।बताया गया कि गाँव निवासी राकेश पुत्र राम नेवल व राम केवल पुत्र सीताराम को वर्ष 2003_04 में गांव समग्र ग्राम रहते आवास दिया गया था जिसकी प्रथम व द्धितीय क़िस्त भी जारी कर दी गई यह रकम दोनो उपरोक्त लाभार्थी गटक गये और पंचायत सचिव मयाराम वर्मा से साठ गाँठ कर 2016_ 17 में राम केवल की पत्नी प्रेमा देबी व ,राकेश पुत्र राम नेवल ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ नियम कानून को ताख पर रखकर ले लिया और दोनों लाभार्थियों ने धन निकासी कर आवास का निर्माण भी करा लिया।प्रकरण की शिकायत गाव निवासी राजितराम ने की तो आनन फानन तत्कालीन पंचायत सचिव मयाराम वर्मा वर्तमान तैनाती अमानीगंज व्लाक, वर्तमान पंचायत सचिव लवकुश गुप्ता, लाभार्थी श्रीमती प्रेमा देबी,राकेश को नोटिस भेजकर परियोजना निदेशक को कार्यवाही हेतु बीडीओ ने पत्र लिखा है।बीडीओ घनश्याम त्रिपाठी ने बताया मामला पुराना है यदि गड़बङी की गई है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी। मामले को लेकर भाकियू ने भी दोषियों के खिलाफ आस्तीन चढ़ा ली है। ब्लाक अध्यक्ष राम सुभावन

भारती ने कहा दोषियों के खिलाफ लड़ाई आर पार होगी।

मनोज तिवारी रिपोर्ट अयोध्या 99 84576505