अमेठी।साइबर क्राइम सेल/सर्विलांस के अधिकारियों ने खोये हुए 20 मोबाइल फोन किये बरामद अमेठी पुलिस अधीक्षक ने उनके मलिको को किया सुपुर्द

0 122

- Advertisement -

अमेठी।साइबर क्राइम सेल/सर्विलांस के अधिकारियों ने खोये हुए 20 मोबाइल फोन किये बरामद अमेठी पुलिस अधीक्षक ने उनके मलिको को किया सुपुर्द

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।आज दिनांक 10.03.2019 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और सर्विलांस की टीम के प्रयास के बाद 20 खोये हुए मोबाइल को बरामद किये जो कि विभिन्न मालिको द्वारा अलग अलग तारीखों को खो गया था।

सर्विलांस/साइबर सेल टीम द्वारा जनहित में प्रयास करके खोये हुए मोबाइल की बरामदगी की गई जिनकी लगभग कुल कीमत 2,04773/- रू0 मानी गयी है।

इन मोबाइलो को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उनके मालिको को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

जिसमे मोबाइल धारक मदन पुत्र चीनी प्रसाद निवासी मुंशीगंज, सुशील कुमार, शरद पाण्डेय, सुल्तान, अजय कुमार आदि लोगो को वापस किया गया।