अमेठी।रेलवे के उच्चाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
अमेठी।रेलवे के उच्चाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।उत्तरप्रदेश के अमेठी नॉर्दन रेलवे पर जनरल मैनेजर टी0 पी0 सिंह और डी आर एम सतीश कुमार आदि उच्चाधिकारियों द्वारा अमेठी स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आये।
जहां रेलवे द्वारा निर्माण किये गए विद्युत लाइन ट्रैक का बनाये गए ट्रेक के मॉडल को देखा और स्टेशन का भी निरीक्षण किया।स्टेशन पर दिव्यांग के लिए बने स्टेशन पर शौचालय का भी निरीक्षण किया और स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया।वहीं नॉर्दन रेलवे के जनरल मैनेजर ने बताया कि प्रयागराज से रायबरेली तक आज ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा है।वहीं स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एक छोटा विकलांग बच्चा भी आया और नॉर्दन रेलवे मैनेजर से पास बनवाने की मांग किया जिस पर नॉर्दन रेलवे मैनेजर ने कर्मचारियों से कहा कि इसके विषय मे देखिएगा और इस व्यक्ति का पास बहुत जल्द बनाया जाए।जिसके बाद स्पेशल ट्रेन से रायबरेली के लिए प्रस्थान किया।
वहीं निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के किसान यूनियन के नेता प्रमोद मिश्रा यूनियन अध्यक्ष टिकैट व स्थानीय लोगो ने रेलवे स्टेशन पर हो रही समस्याओं से अवगत कराया।स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने की मांग किया।जिस पर नॉर्दन रेलवे के मैनेजर ने मौके पर मौजूद संबंधित समस्या के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि 10 से 15 दिन में समस्याओं को दूर करने का समय दिया गया।
इस दौरान रेलवे के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।