अमेठी।उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कल करेंगे अमेठी का दौरा,करेंगें चुनाव प्रचार की शुरुआत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले के के सिंह

0 262

- Advertisement -

अमेठी।उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कल करेंगे अमेठी का दौरा,करेंगें चुनाव प्रचार की शुरुआत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले के के सिंह

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।आज 25.03.2019 को अमेठी बीजेपी के नेता पार्टी के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला जी के साथ के के सिंह लोकसभा प्रभारी के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कल के दौरे के लिए दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

वही पर के के सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अब दीदी स्मृति ईरानी से डर लग गया है जिससे वो अब अमेठी के साथ साथ दक्षिण केरल से भी लड़ने जा रहे हैं तो उसी समय पत्रकारों के पूछने पर की मोदी ने भी तो दो जगह से चुनाव लड़े थे तो के के सिंह ने कहा कि वो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे और के के सिंह ने कहा कि कल 26.03.2019 को उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी स्मृति ईरानी दीदी के जीत के लिए एक जनसभा करेंगे।

वही पर राजेश मसाला ने पत्रकारों से बताया कि दीदी स्मृति ईरानी ने बिना अमेठी का सांसद रहे 139 योजनाओं से अमेठी के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।